गौचर / चमोली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली ) में तीन दिवसीय राज्य अकादमिक संदर्भ समूह अर्थशास्त्र के प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला का आज प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में राज्यभर के 13 जनपदों के 30 प्रतिभागी शिक्षक प्रतिभाग़ कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए , यह शिक्षण की एक उत्तम विधि है ,इसका अधिक से अधिक उपयोग और बच्चों को प्रोजेक्ट निर्माण की विधियों को बताया जाना चाहिए।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के मुख्य संदर्भदाता भरत बैरवाण ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रोजेक्ट निर्माण की विभिन्न तकनीकों को समझाया जाएगा , जिसमें पूर्व में भी शिक्षकों द्वारा विशेष रूचि ली गई है, प्रोजेक्ट निर्माण का मुख्य लक्ष्य अर्थशास्त्र विषय को रुचिपूर्ण और सरल बनाना है l प्रशिक्षण के समन्वयक डॉक्टर गजपाल राज ने बताया कि तीन दिवसीय प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला में सभी डायट से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था , इस कार्यक्रम को सेंटर आफ एक्सीलेंस अर्थशास्त्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है l
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल , राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, गोपाल प्रसाद कपरूवाण और मनोज धपवाल उपस्थित रहे l प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर गजपाल राज द्वारा किया गया l
Leave a comment