आचार्य लोकेश बडोनी सम्पादक
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में एक जनसभा में उपर्युक्त बात रखी।
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम राहुल को भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगते हैं।
आखिर पाकिस्तान भारत में कौन बने प्रधानमंत्री कौन नही बने इस बात पर क्यों बयान देता रहा है। इसीलिए मोदी ने इस तथ्य को भारत की जनता के समक्ष रखा।
पाकिस्तान के एक बड़े नेता के इस बयान पर कांग्रेस को यह तो कहना ही चाहिए था कि पाकिस्तान भारत के निजी मामलों में क्यों अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।कांग्रेस इसलिए ऐसा नहीं कह पाता है क्योंकि वह जानता है कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान के नेताओं के वक्तव्यों पर गौर करते हैं और तदनुकूल आचरण करने की कोशिश करते हैं।
कांग्रेस के एक नेता मणिशंकर आयर पिछले चुनाव के समय पाकिस्तान गए औऱ पाकिस्तान के नेताओं से मोदी को हराने के लिए मदद मांगी थी।
साफ है कि कांग्रेस का नेतृत्व पाकिस्तान की एंट्री चुनाव में पहले भी चाहता था आज भी चाहता है। दरअसल कांग्रेस सत्ता में आकर “मुस्लिम पर्सनल लॉ” लागू करने की योजना बना रही है, कांग्रेस शुरू से ही अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण करते रहे हैं और अब वह भी ऐसा ही करेंगे । कांग्रेस अपनी हताशा में जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही है पड़ोसी देश के साथ इसकी साझेदारी अब उजागर हो रही है भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है सूक्ष्म दर्शी यंत्र लेकर भी कांग्रेस को ढूंढना मुश्किल हो रहा है । यहां कांग्रेस मुक्त हो रही है और वहां पाकिस्तान परेशान हो रहा है । कांग्रेस के लिए पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं पाकिस्तान और कांग्रेस की यह साझेदारी अब पूरी तरह बेनकाब हो गई है । देश के दुश्मनों को भारत में मजबूत सरकार नहीं चाहिए उनको कमजोर सरकार चाहिए ।
दरअसल कांग्रेस को केवल अपने अल्पसंख्यक वोटबैंक की परवाह है ,… वह मुसलमान को दूसरों के लिए आरक्षित आरक्षण देने के लिए संविधान को बदलना चाहती है लेकिन यह भाजपा की गारंटी है की धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा इस देश में दो संविधान , दो झंडा ,दो प्रधानमंत्री थे ।भारत का संविधान कश्मीर में लागू नहीं किया गया था। लेकिन मोदी ने १० वर्षों में स्पष्ट कर दिया है कि एक देश में दो विधान नहीं चलेगा। रही पाकिस्तान की बात तो मोदी का कहना स्पष्ट है कि पाकिस्तान के साथ तब तक न कोई बात होगी और न कोई व्यापार होगा जब तक पाकिस्तान आतंकियों को शरण देना बंद नहीं करता है।मोदी जैसे सामर्थ्यवान नेतृत्व के कारण भारत ने पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया।पाक सबसे अधिक इसलिए परेशान है क्योंकि ३७० हटाने के बाद काश्मीर में आतंकी गतिविधियाँ नहीं हो
पा रही हैं और पत्थरबाजी तो पूरी तरह रुक ही गयी है।भारतीय वीर पाक में घुसकर पाक में शरण लिए आतंकियों को लगातार मार दे रहे हैं। धारा ३७० हटने के बाद कश्मीर पूरी तरह भारत का अभिन्न अंग हो गया है।
किन्तु मुस्लिम परास्त कांग्रेस कहती है हम सत्ता में आएंगे तो ३७९ फिर लागू होगा। यही कारण है कि पाकिस्तान के हुक्मरान कहते हैं कि एक कमजोर नेतृतव भारत की सत्ता में आ जाए।
मोदी के सबल नेतृत्व में भारत को अमेरिका नहीं झुका सकता है तो पाक की क्या बिसात है?
हम सब राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी एकजुट होकर इस चुनाव में भारत को भ्रष्टाचार मुक्त व आत्मनिर्भर व विकसित भारत के विकास के लिए मतदान करें। यही समय की मांग है।