दूसरा गंभीर रूप से घायल
रामनगर । नैनीताल जिले के रामनगर में भीषण हादसे में बुलेट सवार एक युवक की जान चली गई। जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शिवलालपुर चुंगी के पास हुआ। जहां बुलेट बाइक एक कार से टकरा गई। जिसके चलते यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार और बुलेट की भिड़ंत हो गई। जिसमें बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें घायल बाइक सवार एक युवक की जान चली गई है। जबकि, दूसरे घायल युवक का अभी इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि विनोद मेहरा निवासी पीरूमदारा अपने दोस्त कौशिक बनोला निवासी बसई के बुलेट पर सवार होकर किसी काम से रामनगर आ रहे थे। तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी बुलेट सीधे कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को सरकारी अस्पताल रामनगर लाया गया।
Leave a comment