पुरोला उतरकाशी
पुरोला विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत तीन मोटरमार्ग स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार ब्यक्त किया है!पुरोला विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अन्तर्गत तीन मोटर मार्गों विकास खण्ड नौगांव के कुवां गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण जिसकी लागत-2.280 लाख, विकास खण्ड पुरोला के डैरिका सुकडाला मोटर मार्ग के 500 मीटर से आगे अवशेष 1 किमी मोटर मार्ग का निर्माण लागत-1.650 लाख तथा विकास खण्ड मोरी के गमरी मैंजणी किरोली शहीद दिनेश मोटर मार्ग के किमी 18 से सैंज बस्ती तक मोटर मार्ग का निर्माण जिसकी लागत-1.650 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है! स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं ग्रामीण निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आभार एवं धन्यवाद ब्यक्त किया है!विधायक ने
क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पुरोला विधानसभा के समग्र विकास के लिए संकल्पित है।तथा आगामी समय में जो भी पुरोला विधानसभा की जन समस्याएं व जनहित से जुड़े मुद्दे होंगे उनके समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे!
क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पुरोला विधानसभा के समग्र विकास के लिए संकल्पित है।तथा आगामी समय में जो भी पुरोला विधानसभा की जन समस्याएं व जनहित से जुड़े मुद्दे होंगे उनके समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे!
