पुरोला उतरकाशी
श्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति 16 गाँव ( बडियार – रामा सिराईं ) की आज नागझाला गांव में आम बैठक थाती माता प्रांगण नागझाला में आहूत की गई।
बैठक में 16 गाँवों ( बड़ियार – रामासिराईं ) के लोग उपस्थित थे। बैठक में सर्वसहमति से वक्ताओं ने अप अपने विचार रखे बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने समिति के रजि.सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया
बैठक में 16 गाँवों ( बड़ियार – रामासिराईं ) के लोग उपस्थित थे। बैठक में सर्वसहमति से वक्ताओं ने अप अपने विचार रखे बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने समिति के रजि.सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया
Contents
पुरोला उतरकाशीश्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति 16 गाँव ( बडियार – रामा सिराईं ) की आज नागझाला गांव में आम बैठक थाती माता प्रांगण नागझाला में आहूत की गई।
बैठक में 16 गाँवों ( बड़ियार – रामासिराईं ) के लोग उपस्थित थे। बैठक में सर्वसहमति से वक्ताओं ने अप अपने विचार रखे बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने समिति के रजि.सम्बन्धी प्रस्ताव पारित कियाश्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत जी द्वारा बताया गया कि सभी जनमानस के विचारों को सुन कर समिति के क़ायदे – क़ानूनों में संकलित कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण किया जाएगा।साथ ही बताया गया कि बहुत जल्द श्री कालिया नाग महाराज के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दे कर सभी जनमानस के बीच साझा किया जाएगा।
अध्यक्ष ने सभी उपस्थित बुजुर्गगणों एवं युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही ग्राम नागझाला के ग्रामवासियों का धन्यवाद किया बैठक में जयवीर सिंह रावत , प्रताप सिंह पवार, विजयपाल सिंह पवार, बृजमोहन सिंह, शूरवीर सिंह, जयवीर सिंह, दरमियान सिंह, जयेद सिंह, जगबीर सिंह, नत्थी सिंह, किशन सिंह, विक्रम सिंह, यशवीर सिंह, गोविंदसिंह, आदि उपस्थित थे।
श्री कालिया नाग महाराज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत जी द्वारा बताया गया कि सभी जनमानस के विचारों को सुन कर समिति के क़ायदे – क़ानूनों में संकलित कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण किया जाएगा।
साथ ही बताया गया कि बहुत जल्द श्री कालिया नाग महाराज के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दे कर सभी जनमानस के बीच साझा किया जाएगा।
अध्यक्ष ने सभी उपस्थित बुजुर्गगणों एवं युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही ग्राम नागझाला के ग्रामवासियों का धन्यवाद किया
अध्यक्ष ने सभी उपस्थित बुजुर्गगणों एवं युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही ग्राम नागझाला के ग्रामवासियों का धन्यवाद किया