देहरादून
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय तिलक रोड में सेवा भारती देहरादून विभाग की बैठक आहूत की गई। जिसमें देहरादून, विकास नगर, पुरोला के सेवा भारती के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला सेवा प्रमुख, जिला कार्यवाह, जिला कोषाध्यक्ष,विभाग मंत्री, आदि उपस्थित थे। बैठक में सेवा कार्यों की समिक्षा की गई है। बैठक में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्री धनीराम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक को क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि, जुग्गी, झोपड़ियों बस्तियों में विखरा हिन्दू समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वावलम्बन, संस्कारों ,व सेवा कार्यों के माध्यम से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल करना सेवा भारती का ध्येय, निष्ठा व समर्पण है। क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
और उन्होंने विस्तार से सेवा कार्यों के प्रकार के बारे में कहा है कि शिक्षा के सेवा कार्य के प्रकार 19 है। और स्वावलंबन के 17,व सामाजिक के 19, स्वास्थ्य के 17 प्रकार के सेवा कार्यों का विस्तार से स्वयं सेवकों का बताया। इन सेवा कार्यों से हम हिन्दू समाज का स्वाभिमान जगाकर शक्तिशाली राष्ट्र का नवनिर्माण कर सकते हैं। और भारत माता को। परम वैभव तक व और अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित कर सकते हैं।
बैठक में सेवा भारती के प्रांतीय, विभागीय व जिला स्तर के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में सेवा भारती के प्रांतीय, विभागीय व जिला स्तर के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित थे।