“जिला उद्योग मित्र समिति, जिला प्राधिकृत समिति तथा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति“ की बैठक का आयोजन
उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल की अध्यक्षता में “जिला उद्योग मित्र समिति, जिला प्राधिकृत समिति तथा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति“ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं एवं आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विभाग उत्तरकाशी द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के हरसम्भव निराकरण का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में उद्यम स्थापना के लिए पूरी सहूलियतें प्रदान की जाएंगी लेकिन उद्यमियों को भी अपनी इकाईयों की तत्परता से स्थापना एवं नियमित संचालन पर ध्यान देना होगा।
बैठक का संचालन करते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल द्वारा बैठक के एजेंडे के समस्त बिन्दुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा एम.एस.एम. ई. नीति 2015 के अन्तर्गत प्राप्त 02 इकाई के पूंजी उपादान, 02 इकाई के विद्युत प्रतिपूर्ति तथा 24 इकाइयों के ब्याज उपादान दावों का विचारोपरांत निस्तारण किया गया। बैठक में 02 अगस्त 2024 से 21 नवंबर 2024 तक कुल 51 कैफ आवेदन पत्रों को दी गई सैद्धान्तिक स्वीकृति पर जिला प्राधिकृत समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिनमें रु० 53.69 करोड़ का निवेश तथा 187 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। इस मौके पर उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ अन्य विभागों की स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उक्त योजनाओं के अन्तर्गत ऋण वितरण की कार्यवाही तीव्र व सुगमता पूर्वक करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं, सहायक निदेश डेयरी पीयूष आर्य, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, कोषाधिकारी बीपी जगूडी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा राकी कुमार, प्रबंधक उद्योग दीपेश चौधरी, देवभूमि उद्यमियता योजना की नोडल अधिकारी मधु थपलियाल, उद्यमी सोबत सिंह रावत, पुलम सिंह, संदीप कुमाईं, विक्रम चंद रमोला, अशोक सेमवाल, बालम सिंह, जयराज परमार, आदि के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।