पुरोला 13 / 11/24) विश्व हिंदू परिषद ने पुरोला में एक बैठक कर संगठन के कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खंड और जिला स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की। नए लोगों को संगठन की जिम्मेदारी देते हुए संगठन की रीति नीति से अवगत भी कराया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री आलोक सिन्हा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों कि घोषणा करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिन्दुओं के हितों और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से काम आगे बढ़ा रहा है। जिसके सापेक्ष संगठन का विस्तार किया गया।
पुरोला में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक में पूर्व कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही आगमी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया। बैठक में मौजूद विभाग मंत्री आलोक सिन्हा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों कि घोषणा करते हुए उन्हें दायित्व बोध भी करवाया सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद देश दुनिया में हिंदू हितों और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने व विधर्मियों के नाकाम मंसूबों पर पानी फेरने के काम को बुलंदियों तक पहुंचाना चाहते हैं। जिसके सापेक्ष आज संगठन का विस्तार किया गया जिसमें
विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारणी में
अनुज रावत – जिला उपाध्यक्षक
प्रहलाद सिंह सवत जिला उपाध्यक्ष
हरीश रावत- जिला सह-मन्त्री
अजित पाल रावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख
यमुना गिरी महाराज प्रमुख–पुरोहित मठ मंदिर
सुशील राणा जिला–कोषाध्यक्ष
बजरंग दल की कार्यकारणी
जिला सयोजक अमित नौडियाल, गौ रक्षा प्रमुख बृजमोहन गैरोला , जिला सहसंयोजक अमित चौहान ,
नौगांव प्रखण्ड विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष – बिपिन रावत
नागराज मंदिर प्रखण्ड पुरोला -प्रदिप रावत प्रखण्ड संयोजक बनाए गए।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष देहरादून अनिल मेसौन ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदुओं पर अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी लोग संगठन की मजबूती के किए कार्य करें और विधर्मियों के अनैतिक कार्यों पर नज़र बनाए रखें। इस अवसर पर सेवा भारती के सह विभाग मंत्री लोकेश बडोनी, पुरोला विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, संदीप रावत, अजयपाल सिंह बर्तवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।