पुरोला विकासखंड के पोरा गांव के चहुंमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षाविद्व डा.अवधेश बिजल्वाण ने असिस्टेंट प्रोफेसर में दसवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने पुरोला विकासखंड सहित गांव का जनपद के साथ अपने माता-पिता गुरु जनो का नाम रोशन किया है ।अवधेश के पिताजी डॉक्टर राधेश्याम बिजल्वाण सेवानिवृत शिक्षक तथा माता श्रीमती कुलवंती बिजल्वाण गृहणी हैं अवधेश की इस उपलब्धि पर है विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा , पंण्डित शांति प्रसाद सेमवाल, आलोक शर्मा,अरूण शर्मा, जयवीर कैंन्तुरा, लोकेश उनियाल, मनोज सेमवाल , गगन नोटियाल, हरीश नोटियाल सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन सभीस्नेही जनो ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।