ग्राम पंचायत कुरडा में निर्माणाधीन तटेश्वर महाराज के मंदिर में निर्माण में सहयोग हेतु शुक्रवार को विधायक दुर्गेश्वर लाल ग्रामीणों के बीच पहुंचे । ग्रामीणों ने विधायक का ढोल बाजो के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम की सुरुवात करते हुए पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया । ग्राम प्रधान ममता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कपिल नेगी ने गांव में पधारने पर उनके स्वागत में ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर गिरबीर सिंह रावत ने गांव की ओर सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यो के बारे में जानकारी दी । उन्होंने मंदिर निर्माण में विधायक निधि 7 लाख की राशि देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर पंडित गोविंद राम नोटियाल, सक्लचन्द रावत, नितिन रावत, अंकित रावत, सोबत रावत, आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, ओपी नोडियाल, भाजपा नेता लोकेश उनियाल, जयवीर केंन्कुतुरा , शुशील डोभाल,लदीप प्रधान, रघुवीर पंवार, दिनेश उनियाल, सुनील भंडारी, राजेश भंडारी, सुरेंद्र प्रधान, फूलचंद, आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।