पुरोला – मोरी 15 अगस्त 2024
मोरी में ब्लॉक परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदानों को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए प्रदेश व देश को विकास की नई ऊॅंचाईयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने ध्वजारोहण किया
शुरूआत में मोरी बजार में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रातः 9 बजे सभी सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों के साथ ही अनेक गैरसरकारी भवनों पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया।
Contents
पुरोला – मोरी 15 अगस्त 2024मोरी में ब्लॉक परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदानों को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए प्रदेश व देश को विकास की नई ऊॅंचाईयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने ध्वजारोहण कियाशुरूआत में मोरी बजार में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रातः 9 बजे सभी सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों के साथ ही अनेक गैरसरकारी भवनों पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया।बचन पंवार शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है और दुनियाभर में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन-बान और शान को कायम रखने तथा स्वत्रंता सेनानियों के सपनों के अनुरूप देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको कृतसंकल्पित होकर जुटना होगा। बचना पंवार ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए सब लोगों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा, यही स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संस्कृति विभाग के द्वारा स्पर्श कला मंच के व हिमाचल प्रदेश के संयुक्त कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं लोकसंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।मोरी में स्वतंत्रता दिवस पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए आयोजन के साथ ही विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर हरेला‘ अभियान भी संपन्न किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी , थाना अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख, जन-प्रतिनिधि मातृशक्ति भारी संख्या में उपस्थित थे।