जनपद उत्तरकाशी के ब्लाक मोरी के सालरा गांव में एक मकान में होने से गांव में भीषण आग लग गई है। इस अग्नि कांड में आठ मकानों के जलने की सुचना मिली है। गांव में आग बेकाबू बनी हुई है। प्रचंड आग ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले रखा है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस/ प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना।
किसी भी प्रकार की जनहानि पशु हानि की सूचना नहीं है विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आग बुझाने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही मोरी व आसपास के ग्रामीणजन घटनास्थल की तरफ पैदल रवाना हो गए हैं। गांव सड़क मार्ग से 5से 7 किमी पैदल दूरी है। और गांव में 70 से 80 परिवार रहते हैं। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की।