नेहरू नगर पुरोला में अर्द्ध सैनिक कैंटीन आम जनता के लिए खोला गया है, कैंटीन की विशेषताएं बताते हुए मालिक आशुतोष सेमवाल ने कहा है कि
यह कैंटीन आम जनता के लिए विशेष छूट के साथ खाद्य सामग्री से लेकर ड्राईफ्रूट,पूजा सामग्री अन्य दूध दही घी के साथ साथ पहाड़ी उत्पाद राजमा, लाल चावल, मंडूवा, मशालें आदि डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है।आशुतोष सेमवाल ने कहा कि अर्द्ध सैनिक कैंटीन से जो भी व्यक्ति 65 महिनों तक खाद्य सामग्री की खरीददारी करेंगे उसके लिए पैंशन की भी योजना है। कोई आर्मी कार्ड की आवश्यकता नहीं है। पता सेमवाल भवन. निकट वन निगम आफिस वार्ड नं.4 पुरोला।दुकान खोलने का समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक,