Contents
सम्पादकीयआज अक्षय तृतीया को गंगौत्री, यमनोत्री केदारनाथ खुलने के साथ विश्व विख्यात उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है,केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बाबा केदा नाथ , गंगोत्री यमनोत्री के मंदिर को फूलों से सजाया जाने लगा है केदारनाथ मंदिर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है भारी संख्या में मजदूर मंदिर को सजाने में जुटे हैं। वहीं तीर्थ यात्री चारधाम पहुंचना शुरू हो गये है। केदारनाथ व यमुनोत्री में घोड़े खच्चर की आवाजाही शुरू हो गई है । वहीं दुसरी और बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली कल शाम 5 बजे पहुंची, मंदिर के भण्डार गृह में विश्राम करेगी।आज सुबह 7:15 पर बाबा केदार के कपाट इस साल की यात्रा के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा की चार धाम यात्रा में दर्शन की व्यवस्था पूरी कर ली है ।केदारनाथ धाम में आस्था पथ से लेकर मंदिर तक रेलिंग बनाई गई है,और बद्रीनाथ धाम में भी व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है। ताकि तीर्थ यात्री बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकेंगे। अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम में दर्शन की प्रक्रिया को इस बार और सरल बनाने पर जोर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यात्रा को लेकर समीक्षा कर रहे हैं, वही मंदिर समिति की टीमें भी पहले से ही तैनात हो गई है। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वह दोनों धामों में व्यवस्था बनाने में सहयोग करें । सोशल मीडिया के लिए रील बनाने से बचें, वीआईपी के साथ तस्वीरें लेने मालाएं पहनाने से दूर रहें। इससे दर्शन के दौरान अव्यवस्था नहीं होगी। मंदिर दर्शन के दौरान कैमरा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।