उत्तराखण्ड का चमोली जिला आग से जूझ रहा है।वनाग्नि से उठता धुंवा आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है वनाग्नि की घटनाओं से निजात पाने के लिए शासन स्तर पर लगातार जायजा लिया जा रहा है ।सूबे के मुख्यमंत्री इन घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार मोर्चा संभाले अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं और वन विभाग के आला अधिकारी वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए तत्पर हैं ।मंगलवार से ही रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम ओर जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक वी पी गुप्ता और चमोली के बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे पिंडर घाटी समेत थराली ,नारायणबगड़ देवाल के भ्रमण पर है। वनों को आग से बचाने के लिए प्रमुख वन संरक्षक जहां वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सभी लगें हैं । आला अधिकारी वनाग्नि की घटनाओं का फीडबैक भी ले रहे हैं।
प्रमुख वन संरक्षक वीपी गुप्ता ने आमजनमानस से वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए आगे आने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में नियंत्रण के लिए वनकर्मियों को सहयोग करने की भी अपील की।