उत्तराखण्ड वन विकास निगम टोंस पुरोला में कार्यरत बाह्य सेवा योजक कार्मिकों को दो माह से वेतन न मिलने से कार्य बहिष्कार किया है, सेवा कार्मिकों का कहना है कि वर्ष 2024-25 के नवीनीकरण अभी तक नहीं किया है।
उन्होंने कहा जब तक नवीनीकरण व दो माह का वेतन नहीं मिलता , तब तक समस्त बाहय सेवा कार्मिक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेगा। सेवा कार्मिक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के सन्दर्भ में प्रभागीय लौंगिग प्रबंधन उत्तराखण्ड वन विकास निगम टोंस पुरोला को भी अवगत करा दिया गया है।