बड़कोट उतरकाशी
पट्टी ठकराल के पांच गांव की अधिष्ठात्री देवी मां रेणुका देवी का नवनिर्माण जामण पेट्टी समस्त श्रंगार पांच गांव की नवनिर्माण जामण समिति ने पांच लोगों को चुनकर नवनिर्माण जामण पेट्टी श्रंगार की जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें कि आज नया तैयार होकर ग्राम चपटाडी में विधि-विधान से पूजा हवन आदि करके समिति द्वारा चुने गए पांचों सदस्यों में बलवीर सिंह राणा सरनौल , मनजीवन रांगड चपटाडी, कमलेश्वर खण्डूरी,बंचाण गांव, गुरूदेव रावत गडाल गांव,सरनौल ,अनिल सिंह बसराली ने नवनिर्माण जामण पेट्टी श्रंगार आदि को ग्राम सभा चपटाडी के
ग्राम प्रधान व रावल पण्डित शान्ति प्रसाद सेमवाल को सोंप दिया गया है।
नवनिर्माण जामण समिति के समस्यों में से सेवानिवृत एस,आई, बलवीर सिंह राणा सरनौल की विशेष रूप से जामण श्रंगार नवनिर्माण आदि में देख रेख रहीं हैं। पण्डित शान्ति प्रसाद सेमवाल ने कहा है कि 20 गते जेष्ठ 2 जून 2024 को मां रेणुका की डोली चपटाडी मन्दिर से निकलकर सांयकाल के समय रात्रि के लिए बंचाण गांव जाएगी21 गते को दोपहर पूजा अर्चना के बाद दारादेवरका चपटाडी में मेला होगा। तत्पश्चात शाम को मां रेणुका की डोली सरनौल जाएगी 22 गते 4 जून को पांच गांव का थान सरनौल में भब्य व दिब्य मेला होगा, मां रेणुका के दर्शन हेतु दूर दराज से लोग आते है, और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
कार्यक्रम में पुजारी , केशवानंद सेमवाल,शास्त्री राजेन्द्र सेमवाल , मार्कण्वडी सेमवाल अनिल खण्डूरी । नवनिर्माण जामण समिति व मां रेणुका ट्रस्ट के अध्यक्ष, विजेन्द्र सिंह राणा ,जग मोहन राणा , रणवीर सिंह राणा, जयवीर सिंह, रामचंद्र नोटियाल , आदि उपस्थित थे।