पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कुफारा,ढकाडा,मैराणा रतेडी आदि गांवों में घर घर जाकर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया, युवा नेता लोकेश उनियाल ने कहा राष्ट को सशक्त करने एवं विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए आपका एक एक मत कीमती है ।आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है उनियाल ने युवा शक्ति से आवाह्न करते हुए कहा है कि आप सभी फिर से ऐतिहासिक मतों से टिहरी लोकसभा में कमल खिलाएंगे और सब मिलकर उत्तराखण्ड के विकास के रथ को आगे बढ़ाएंगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष एस टी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा हम सभी को मोदी जी के संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करनी है ।मोदी जी ने प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबी एवं शक्तिशाली बनाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं ,इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारि विधानसभा प्रभारी लोकेंद्र बिष्ट पूर्व विधायक मालचंद, सुनील भण्डारी ,राजपाल पंवार , बलदेव असवाल,अरूण शर्मा, रिंकी शर्मा,नवीन गैरोला,राजेश भण्डारी, रमेश विजल्वाण, राहुल नोटियाल, जगमोहन पंवार, ओमप्रकाश नोटियाल मीना सेमवाल रामप्यारी रतुडी आदि सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।