आज पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड भाजपा वर्तमान विधायक विकास नगर मुना सिंह चौहान ने भाजपा के जारी संकल्प पत्र पर मीडिया को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा
भाजपा जो कहती हैं,उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती हैं लेकिन जनता के हित में यदि वे ज़रुरी होते हैं,तो उसे भी पूरा करके दिखातीं है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पेश संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंवी छलांग लगाने वाला है। आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो पूरा होकर रहेगा।
भाजपा का संकल्प पत्र एन डीए सरकार की उपलब्धियों का व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047तक एक विकसित भारत के निर्माण का दष्टिकोण प्रस्तुत करता है।
21वी सदी के भारत की भाजपा तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।पहल है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर। दूसरा फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर। तीसरा है डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर।
जिनको किसी ने नहीं पूछा,उनको मोदी पूजता है।यही है सबका साथ सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा।
भाजपा का संकल्प भारत फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है । इससे वेल्यू एडिशन होगा , किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे ।ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स,रूरल इकांनांमी के नए ग्रोथ इंजन बनेगा।
हम ये सुनिश्चित करेंगे कि ग़रीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व चार धाम उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल विधानसभा प्रभारी जगत सिंह चौहान, भुपेंद्र चौहान, राजेन्द्र सिंह गंगाडी,पवन नौटियाल, वरिष्ठ नेता जयवीर चौहान, रामानंद भट्ट विजय बहादुर रावत , हरीश डंगवाल,सूरत गुसाईं राजीव बहुगुणा,देश राज बिष्ट, अजीत पाल मंगल सिंह राणा महादेव रावत गोतम रावत मनोज राणा राहुल राणा महिपाल महर K Dभट सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।