राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला द्वारा पुरोला नगर में पथ संचलन निकाला गया । जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश के साथ उपस्थित थे।पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार होते हुए कुमोला रोड़ खेल मैदान में समाप्त हुआ है,
मातृ मण्डल की अध्यक्षा मीना सेमवाल व अन्य बहिनों ने पूष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया,मुख्यवक्ता के रूप में जिला प्रचारक नवीन ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ,६ प्रमुख उत्सवों में से एक मुख्य उत्सव है , हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा को हिन्दू समाज हिंदू समाज धार्मिक सामाजिक और संस्कृत दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, और हिंदू समाज में एक गहन रूप में शामिल है,इस पर्व के दौरान, लोग अपने आप को पुनर्जीवित करते हैं। अपने आप को धार्मिकता में समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा है समाज में अच्छे भाव , अच्छी संस्कृति ,उत्तम संस्कार, राष्ट्रभक्ति का निर्माण तथा योग्य परिवर्तन करने का कार्य केवल संघ का नहीं है ।
अपितु संपूर्ण समाज को आगे आकर इस कार्य को करना अपेक्षित है । तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहे। इस ध्येय के अनुसार हमें भारत एवं संपूर्ण समाज की उत्तम निर्मित करनी है। उन्होंने कहा है हिंदुत्व का अर्थ सबकी एक निष्ठ भावना संस्कार संस्कृति विचार तथा देश के प्रति राष्ट्रभक्ति यही है हिंदुत्व का विचार भाषण से नहीं बल्कि आचरण से बढ़ने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आद्या सरसंगचालक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने किया।तथा संघ की स्थापना की केवल उपदेश से सब नहीं होता।वैसा व्यवहार आचरण भी आवश्यक है। अपना राष्ट्र बड़ा हो इस उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगातार प्रयासरत है ।
कार्यक्रम में जिला संघचालक कबूल पंवार, सह जिला संघचालक अष्टम असवाल, जिला कार्यवाहक गोविंद राणा,नगर कार्यवाह मोहन नोटियाल,जिला प्रचार प्रमुख फकीर चंद्रा रावत,खंड कार्यवाह अनूप नौटियाल, सह जिला प्रचार प्रमुख संजय, सूर्यमोहन चौहान, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष शान्ति प्रसाद सेमवाल, विधायक दुर्गैश्रर लाल, मालचंद,पवन नोटियाल,अमिचंद शाह,ओमप्रकाश नोटियाल, राजेन्द्र शर्मा, बलदेव रावत, बृजमोहन चौहान, उमेन्द्र आस्टा, अनूप नोटियाल, अनूप विजल्उवान , उपस्थित थे ।