उत्तरकाशी,30 सितंबर 2025
Contents
उत्तरकाशी,30 सितंबर 2025जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति से प्राप्त सूचनानुसार, जनपद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेट मिलेट मिशन योजना 2025 अन्तर्गत खरीफ सत्र 2025-26 में उत्तराखण्ड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि० द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मण्डुआ झंगोरा व अन्य उत्पाद का कय कर उनको उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान कराया जा रहा है।संघ द्वारा जनपद में मण्डुआ व झंगोरा व अन्य उत्पाद के 13 कय केन्द्र खोले गये हैं। जिसमें वि०खण्ड भटवाड़ी में एमपैक्स सौरा, एमपैक्स नेताला, एवं वि०खण्ड डुण्डा में एमपैक्स मातली, बड़ेथ, गेंवला, तथा वि०खण्ड चिन्यालीसौड़ में एमपैक्स चिन्याली, जिब्या, व दिचली पटटी कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति लि० चिन्यालीसौड, तथा वि०खण्ड नौगांव में एमपैक्स गंगटाडी, नंगाणगांव, तियां, तथा वि०खण्ड पुरोला में एमपैक्स देवदुंग, एवं वि०खण्ड मोरी में एमपैक्स जखोल जनपद में कुल 13 कय केन्द्रों के माध्यम से मण्डुआ व झंगोरा व अन्य स्थानीय उत्पाद की खरीद 1 अक्तूबर 2025 से प्रारम्भ की जायेगी।
