अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक आहूत की गई।जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु संजय बडोनी जी ग्राम रौन को अभिभावकों के द्वारा निर्विरोध चुना गया।सचिव पद हेतु श्रवण सोलंकी ग्राम रौन और कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रवीण सिंह जयाड़ा जी को सभी सम्मानित अभिभावकों के द्वारा चुना गया। अन्य सदस्य के रूप में श्रीमती कुसुम देवी ग्राम बेस्टी श्रीमती रोशनी देवी ग्राम रामा अनिल किशोर बिजल्वाण ग्राम पोरा श्री वीरेंद्र सिंह रावत ग्राम मोल्टाड़ी को नामित किया गया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष संजय बडोनी ने कहा माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक खुला संवाद स्थापित करना है, जिससे वे बच्चे की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार, रुचि और समग्र विकास पर चर्चा कर सकें. इन बैठकों से माता-पिता बच्चे की कमजोरियों को समझ पाते हैं, शिक्षक को घर के माहौल से परिचित होने का मौका मिलता है, और साथ मिलकर बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए रणनीतियाँ बनाई जाती हैं.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सजवान जी ने विद्यालय की गतिविधियों से एवं विद्यालय की समस्याओं से सम्मानित अभिभावकों को अवगत करवाया। बैठक का संचालन श्री आनन्द सिंह जयाड़ा प्रवक्ता हिंदी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं श्री बृजमोहन चौहान पूर्व PTA अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद नौटियाल पूर्व PTA अध्यक्ष श्री यशवीर सिंह रावत (प्रधानाचार्य स.शि. म. डामटा)श्री जयेंद्र बर्तवाल आदि अभिभावक उपस्थित रहे।