मोरी उतरकाशी 29 अगस्त
जनपद उत्तरकाशी विकासखंड मोरी में शुक्रवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख, रणदेव राणा ज्येष्ठ प्रमुख, त्रेपन सिंह राणा कनिष्ठ प्रमुख कमलेश रावत सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने लोकतंत्र, संविधान और जनसेवा के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

Contents
मोरी उतरकाशी 29 अगस्तजनपद उत्तरकाशी विकासखंड मोरी में शुक्रवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख, रणदेव राणा ज्येष्ठ प्रमुख, त्रेपन सिंह राणा कनिष्ठ प्रमुख कमलेश रावत सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने लोकतंत्र, संविधान और जनसेवा के प्रति निष्ठा की शपथ ली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश लालने नव प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह गांव की छोटी सरकार है और यहीं से क्षेत्रीय विकास की शुरुआत होती है। उन्होंने पारदर्शिता, सेवा भावना और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया। विधायक दुर्गेश लाल ने जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण को भी प्राथमिकता देने की सलाह दी।शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व प्रमुख बचन पंवार,शिव सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत कृपाल राणा,जिला पंचायत सदस्य जखोल वार्ड रविना रावत, नानाई वार्ड पवन दास सहित राजपाल रावत, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह रावत, राहुल रावत ,भाजपा सांकरी मण्डल अध्यक्ष राजीव कुंअर, महामंत्री जयचंद रावत सभी प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। पूर्व प्रमुख बचन पंवार ने कहा यह समारोह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बना, बल्कि क्षेत्रीय विकास, जनभागीदारी और जागरूक नेतृत्व की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुआ।इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
