नगर पालिका पुरोला के वार्ड नंबर 3 के दुकाना रोड़ में नमो टावर के पास सुनील कुमार द्वारा यूनिक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म का नगर पालिका अध्यक्ष बिहारीलाल शाह व सभाषद अंकित चौहान ने विधिवत् उदघाटन किया गया है।
फर्म के मालिक सुनील कुमार ने नगरपालिका अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शाह ने कहा नगरपालिका पुरोला का चहुंमुखी विकास मेरी मुख्य प्राथमिकता है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वजनहिताय के पथ पर निरंतर आगे बढ़ना मेरा संकल्प है।अध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में बिजली सड़क पानी की कोई कमी नहीं आने देंगे। हर गली-मोहल्ले में नाली निर्माण व आम रास्ते में टाईल्स का निर्माण कार्य किया जाएगा। स्वच्छ पुरोला सुन्दर पुरोला मेरा संकल्प है। शाह ने कहा नगरपालिका वासियों के विस्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । इस अवसर पर प्रकाश चुनार, मनोज कुमार, प्रवीन कुमार, शुशील कुमार संदीप रावत सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।