आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुन्दियाट गांव खंड पुरोला नगर का हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर पुरोला नगर में पथ संचलन संपन्न हुआ जिसमें सेंकड़ों स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में जिला प्रचारक नवीन जी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर सन् १९२५ में विजयादशमी के दिन डॉ॰ केशव हेडगेवार द्वारा की गयी थी। जिला प्रचारक ने संघ की स्थापना से लेकर आज तक के संघ के कार्यों में प्रकाश डाला नवीन जी ने कहा सबसे पहले ५० वर्ष बाद १९७५ में जब आपातकाल की घोषणा हुई तो तत्कालीन जनसंघ पर भी संघ के साथ प्रतिबंध लगा दिया गया।
जब भारत को लगभग आजादी मिलने ही वाली थी , तब डॉ हेडगेवार जो कि उस समय के एक क्रान्तिकारी थे ( आरएसएस के संस्थापक) ,उनको लगा की भारत कालांतर में काफी बार गुलाम रहा और आज़ाद हुआ, ओर इस बार भी आज़ाद होने के बाद कोई निश्चित नही है कि वापस से गुलाम न बने। इसके पीछे के कारण थे हिन्दुओ का संगठित नही रहना, जातिगत, क्षेत्रिय भेदभाव इत्यादि।तब उन्होंने समाज को संगठित करने के लिए , एक अनुशासित समाज के निर्माण करने के लिए,जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए, संघ की 1925 में नागपुर में स्थापना की और आज भारत के हर कोने में हर बस्ती ,गांव तक संघ की शाखाएं लगती है, ताकि ऐसे युवाओ का निर्माण हो सके जो इस भारतमाता को पुनः परम वैभव पर ले जा सके।वैसे आप स्वयं अपनी किसी निकटतम शाखा में जाके संघ को अच्छी तरह समझ सकते है ये ही सबसे अच्छा तरीका है, समाचार पत्रों एवम किसी से सुनके नही समझ सकते।आज संघ एक ऐसा संगठन है जो निस्वार्थ भाव से बिना किसी सरकारी अनुदान के हिन्दुओ को एकजुट करने में , ऐसे गुणवान युवा तैयार करने में लगा है जो भारत को एक दिन पुनः विश्वगुरु के सिहांसन पर बिठाने में समर्थ होगें। कार्यक्रम में जिला संघचालक कबूल जी.जिला कार्यवाह गोविंद राणा, खण्ड कार्यवाह अनूप, नगर कार्यवाह मोहन जिला प्रचार प्रमुख फकीर व संजय , व्यवस्था प्रमुख प्रभात जी,पुलम, विधायक दुर्गेश लाल, संजय बडोनी, विक्रम रावत, बलदेव रावत, एलम पंवार,नितिन पंवार,आदि उपस्थित थे।