समाज सेवी रंवाई जन एकता मंच के संयोजक श्री चन्द्रमणी रावत के जन्मदिन पर क्रांतिकारी नेता गजेन्द्र चौहान सहित नमो नारायण सेवा संगठन पुरोला ने चद्रमणी रावण जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सी एम रावत समाज सेवी के साथ साथ लोगों के सुख-दुख में बड़ा सहयोग करते हैं। गजेन्द्र चौहान ने कहा कि सी एम रावत ने रंवाई के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सांकरी केदारकांठा व हरकीदून को ट्रैक मार्ग से जोड़ते हुए आज हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है। श्री रावत जी ने गांव बचाओ गांव बसाओं। पर्यावरण,पलायन ,जैविक खेती पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में ट्रेक्अप इंडिया कम्पनी के संरक्षक के नाते युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। ऐसे युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री चन्द्रमणी रावत जी को। उत्तराखंड अब-तक न्यूज नेटवर्क की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान श्री बद्रीविशाल से आपकी दिर्घायु की कामना करते हैं।