रेणुका ज्योतिष केंद्र के संस्थापक आचार्य शक्ति सेमवाल ज्योतिषी के यहां चैत्र नवरात्रों में पट्टी ठकराल की अधिष्ठात्री देवी मां रेणूका देवी नव दिवसीय यज्ञ में ऋषि विहार देहरादून में सम्मिलित होंगे ।
इस अवसर पर आचार्य शक्ति सेमवाल ने कहा चैत्र नवरात्रों के अवसर पर नव दिवसीय यज्ञ में मां रेणूका देवी हमारे आवास में रहेंगी। और कोई भी भक्तगण श्रद्धालु मां के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकता है। यज्ञाचार्य आचार्य मनमोहन बडोनी ने कहा मण्डप पूजन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा और दोपहर 12.30 से 2 बजे तक मां रेणूका की पूजा लगेगी इस अवसर पर मातृशक्ति ने मां रेणूका देवी का दिव्य भब्य स्वागत व आशिर्वाद लिया। इस अवसर मां रेणुका देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राणा, पुजारी शांति प्रसाद सेमवाल, आचार्य राजेन्द्र सेमवाल,मनोज सेमवाल.किशन सिंह रावत पर पांच गांव के माली बजीर गणमान्य लोग उपस्थित थे।