Reading:नैशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन, सेवा भारती, उत्तरांचल उत्थान परिषद ,सीमांत सेवा फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वादान में निःशुल्क मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा का किया आयोजन
नैशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन, सेवा भारती, उत्तरांचल उत्थान परिषद ,सीमांत सेवा फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वादान में निःशुल्क मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा का किया आयोजन
नैशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन, सेवा भारती, उत्तरांचल उत्थान परिषद सीमांत सेवा फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वदान में 8 व 9 मार्च 2025 को उत्तराखंड के चंपावत. पिथौरागढ़ एवं उधमसिंह नगर जनपदों के भारत नेपाल सीमा पर मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
इस अभियान में लगभग 50 डॉक्टर एवं 45 मेडिकल छात्र से भाग ले रहे हैं जो की सीमांत क्षेत्र के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने में सहयोग देंगे , इस अवसर पर क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री धनीराम जी ने कहा संयुक्त तत्वाधान में सीमांत क्षेत्र में आयोजित यह मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा उसे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करेगी । और मानवता की सेवा के लिए समय-समय पर इस तरह के कैम्प आयोजित होते रहेंगे।इस पूण्य अवसर पर क्षेत्र सेवा प्रमुख जी ने मेडिकल वाहन को झंडी दिखाकर नर सेवा नारायण सेवा यात्रा का शुभारंभ किया ।