नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को होने है।अब मतदान के लिए 12 दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पी एल हिमानी ने अपने समर्थकों के साथ तेज किया चुनाव प्रचार। वार्ड नं 1व 2. व 4 में जन सम्पर्क किया । जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं से अपिल करते हुए कहा कि भाजपा के विकास कार्यों और योजनाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी का जितना आवश्यक है।भाजपा समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिस प्रकार देश और प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर रही है । ठीक उसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा सरकार में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं ।
कार्यकर्ताओं कि सहभागिता व प्रबुद्धजनों के ठोस सुझाव से प्लान बनाने का प्रयास करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री ने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन नौटियाल,बलदेव असवाल,रामचंद्र पंवार, उपेन्द्र असवाल, दिनेश उनियाल, लोकेश उनियाल, विजेन्द्र पंवार, कपिल रावत,पूर्व पार्षद गीता पंवार भाजपा के मण्डल जिला ,पदाधिकारियों सहित सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।