पुरोला उतरकाशी
जौनसार बावर जोनपुर कर्मचारी संघ ने ब्लाक परिसर पुरोला में मरोज मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। आपको बताते चलें कि जौनसार बावर क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी परस्पर सामुहिक रूप से मेल मिलाप की दृष्टि से हर वर्ष सामुहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आ रहें हैं। पुरोला में कार्यरत विभिन्न विभागों में अधिकारी कर्मचारी ने जौनसार बावर संस्कृति मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें महिला पुरुषों ने पारंम्परिक वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। जिसमें सामूहिक परिचय व सांस्कृतिक तांदी नृत्य हुआ। जौनसार बावर जोनपुर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान व उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी परंपरागत लोक संस्कृति युवा पीढ़ी को बताने व समझने के लिए किया जाता है। व साथ ही उतरकाशी जनपद में जौनसार बावर के रहने वाले हैं उनका परस्पर मेल मिलाप की दृष्टि से हर वर्ष सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में जौनसार बावर की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर डॉक्टर कपिल तोमर, देवराज तोमर,राजेन्द जोशी,दिनेश चौहान, नरेंद्र नेगी,आकाश रावत, ब्रह्म दत्त जोशी,बिसम्बर चौहान,चतर सिंह चौहान, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
