पुरोला. उतरकाशी
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली लिस्ट जारी करते हुए उतरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका से किशोर भट्ट व चिन्यालीसौड़ से जीतलाल, बड़कोट से अतोल सिंह रावत व पुरोला से प्यारेलाल हिमानी व नौगांव से विजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने 3 नगर निगम सहित 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए। उतरकाशी से दिनेश गौड़ व चिन्यालीसौड़ से दर्शन लाल, बड़कोट से विजयपाल रावत व पुरोला से बिहारी लाल शाह व नौगांव से बिपिन कुमार प्रत्याशी बनाया है। हालांकि भाजपा ने अभी नगर निगम में मेयर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं की है।
Contents
पुरोला. उतरकाशीनगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली लिस्ट जारी करते हुए उतरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका से किशोर भट्ट व चिन्यालीसौड़ से जीतलाल, बड़कोट से अतोल सिंह रावत व पुरोला से प्यारेलाल हिमानी व नौगांव से विजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने 3 नगर निगम सहित 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए। उतरकाशी से दिनेश गौड़ व चिन्यालीसौड़ से दर्शन लाल, बड़कोट से विजयपाल रावत व पुरोला से बिहारी लाल शाह व नौगांव से बिपिन कुमार प्रत्याशी बनाया है। हालांकि भाजपा ने अभी नगर निगम में मेयर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं की है।अब पार्टीयों ने अपने प्रत्याशियों की सूची तो जारी कर दी ,लेकिन रूठों को मनाना पार्टी के लिए एक बड़ी अग्नि परीक्षा होगी। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी अपनों को मनाने में जितनी सफल होती है। ये तो आने वाला समय ही बताएगा?