लाखामंडल क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने देखी मेरे गांव की बाढ़ फिल्म
19 दिसंबर (देहरादून:
जौनसार बावर की पहली पिचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि देहरादून के सेंट्रियो मॉल में जौनसार बाबर की दूरस्थ लाखामंडल क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता गीताराम गौड के नेतृत्व में फिल्म देखने पहुंचे, फिल्म देखकर निर्माता और फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता गीताराम गौड के नेतृत्व में फिल्म देखने पहुंचे दर्जनों लोगों ने इस फिल्म की प्रशंसा की,। इस मौके पर श्री गौड ने कहा है कि मैं विगत 25 वर्षों से जनजातियों के क्षेत्र की लोक संस्कृति पर काम कर रहा हूं परंतु जिस प्रकार का प्रयास फिल्म की परिकल्पना देने वाले के. एस चौहान ने किया है वह अद्भुत है।
उन्होंने कहा है कि जौनसार बावर के रीति रिवाज, परंपरा, आपसी भाईचारा और महिला सम्मान को दर्शाया गया यह भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा है की फिल्म में बाल कलाकारों से लेकर वृद्ध परिवार के मुखिया का अभिनय करने वाले हैं हर कलाकार ने बेजोड़ अभिनय का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा है की फिल्म में जौनसार बावर की परिकल्पना पर आधारित अद्भुत गीत फिल्माए गए हैं। यह फिल्म वास्तव में ऐतिहासिक है लोक इस फिल्म से संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं संरक्षण हो रहा है जो भविष्य में डॉक्यूमेंटेशन के रूप में भी संकलित किया जाएगा।
इस मौके पर कांडोई बोन्दूर से स्याना विजयपाल सिंह, सन्तराम शर्मा, भटाड छौंटाड से राजेन्द्र थपलियाल, ग्राम छुल्टाड़ से रविन्द्र शाह, ग्राम लावडी दत्तरोटा से मुकेश पंवार, सचिन पंवार, नीटू सिंह पंवार, शुभम शर्मा, लाखामण्डल से शिव मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष बाबूराम शर्मा, ऋतिक गौड़, पोखरी पुनाह से अनिल चौहान, शुरवीर सिंह, त्यूणी कुल्हा से राकेश पान्टा, वीरेन्द्र शर्मा माली, चिल्लाहड़ से कमल बिजल्वाण, देसऊ से भजन शर्मा, ग्राम अणु से निशांत शर्मा, कुन्ना से रोहित डोभाल, सुल्तान शाह, गोठड़ से सुनील डोभाल, लाखामंडल सेरा से जयपाल आर्य, एवं सुभाष कुमार, इनके अलावा गंगाघाटी एवं यमुना घाटी से दो प्रसिद्ध व्यास कथा वक्ता पण्डित आचार्य, सन्तोष खण्डूरी और आचार्य लोकेश बडोनी मधुर आदि गणमान्य लोग सम्मलित थे।