पुरोला उतरकाशी
टौंस वन प्रभाग के पुरोला रेंज व क्षेत्र के आसपास के गांवों में गुलदार की धमक की सूचना प्राप्त होने के पश्चात टौन्स वन प्रभाग पुरोला रेंज द्वारा सुबह शाम लगातार गश्त बढ़ा दी गई है। और अलग-अलग टीमें गठित की है।वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया गया है कि पुरोला रेंज की आर आर टी व क्षेत्रीय स्टाफ द्वारा प्रातः कालीन व रात्रि गश्त हेतु टीमो का गठन कर पुरोला गांव, दणमाणा, खलाडी छानी, पुजेली , नेत्री, स्वील, छाडा, कुमोला आदि ग्रामो में सधन गश्त कर ग्रामीणों को रात्रि मे उचित प्रकाश व्यवस्था, झाडी कटान, समय से मवेशियों, बच्चों, जनमानस को सुरक्षित रहने व अनावश्यक रूप से बाहर न आने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आर आर टी व क्षेत्रीय स्टाफ टीम का अलग अलग टीम का गठन कर आर आर टी में श्री सतवीर सिंह चौहान,वन दरोगा के नेतृत्व में श्रीमती नीलम पवार, श्री धर्मेन्द्र जयाडा,श्री राजवीर सिंह व क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम में श्री बलदेव सिंह राणा,वन दरोगा, श्री विपिन गौड़, श्री संदीप मेधवाल, श्री दिलीप भट्ट श्री, श्री प्रेम सिंह पंवार,व कैम्पर चालक श्री संदीप चौहान टीम में सम्मिलित हैं।