पुरोला उतरकाशी
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने पुरोला में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
साथ ही व्यापार मण्डल पुरोला ने 4 घंटे बाजार बंद रखा।
बांग्लादेश में हिन्दू समाज के नागरिकों पर हो रहे अत्याचार और निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी के खिलाफ हिन्दु संगठनों व सर्व समाज के नागरिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। रैली को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर ने कहा रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि
बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष कर हिन्दू समाज को चिन्हित कर वामपंथियों और मुसलमानों की ओर से हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं। धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। महिलाओं के साथ क्रूरता हो रही है। निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी की जा रही हैं। उन्हें अपनी नौकरी-व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही।
उन्होंने कहा कि यह सही है कि एक संप्रभु देश की स्वायत्तता को चुनौती देना किसी दूसरे देश के लिए ठीक नहीं है परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि विश्व समुदाय, वैश्विक संगठनों और मानवाधिकार संगठनों की ओर से इस सम्पूर्ण घटनाओं को रोकने के जैसे प्रयास करने चाहिए वह नहीं किए गए हैं। सह विभाग कार्यवाह रविन्द्र चौहान ने कहा बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न की सम्पूर्ण विश्व, पड़ोसी देशों और भारत की अनदेखी स्वीकार नहीं की जा सकती है।
इसलिए देश का समस्त हिन्दू समुदाय मांग करता है कि भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए कि वह हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोके और गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभु को तुरंत रिहा करें। साथ ही बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। रेली छाडा खण्ड मुख्य बाजार होते हुए से तहसील परिसर में समाप्त किया रैली में विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे। रैली का संचालन जिला कार्यवाह गोविंद राणा ने किया, रैली में विभाग संघ चालक जयपाल रावत,कबूल पंवार, दुर्गेश लाल, मालचंद, राजेश जुंवाठा, बृजमोहन चौहान,सेवा भारती के जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल, आलोक विजल्वाण, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, अनूप नोटियाल, बंजरग दल संयोजक अमित नोडियाल, सत्येन्द्र राणा,पवन नोटियाल, जगमोहन पंवार, जयवीर ज्याडा, उपस्थित थे।