पुरोला उतरकाशी
आज जनपदीय पत्रकार यूनियन पुरोला द्वारा प्रथम अधिवेशन का आयोजन गढ़वाल मंडल विकास निगम के हाल में किया गया जिसमें मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण के प्रतिनिधि के रूप में कुलदीप विजल्लाण व गरीमामयी उपस्थिति शान्ति प्रसाद सेमवाल जिला अध्यक्ष सेवा भारती व ग्राम प्रधान विजेन्द्र पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गजेन्द्र चौहान ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने कहा आज डिजिटल मीडिया का दौर है ऐसे में जहां सूचना तीन दिन में पहुंचती थी वहीं आज डिजिटल के माध्यम से तत्काल पहुंचती है।
राणा ने कहा सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। सामाजिक सरोकारों को व्यवस्था की दहलीज तक पहुँचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है*। विशिष्ट अतिथि कुलदीप विजलवाण ने कहा पत्रकारिता और जनसंचार जनता को उन घटनाओं, मुद्दों और विचारों के बारे में सूचित और शिक्षित करते हैं जो उनके जीवन और हितों को प्रभावित करते हैं। जनता का मनोरंजन करना और उन्हें जोड़ना: पत्रकारिता और जनसंचार जनता को वह मनोरंजन और आनंद प्रदान करते हैं जिसकी उन्हें तलाश है और जिसके वे हकदार हैं।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल ने कहा कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलामंत्री आलोक विजल्वाण, ग्राम प्रधान विजेन्द्र पंवार,अनुप नोडियाल, शिक्षाविद् अवतार असवाल, जनपदीय पत्रकार यूनियन संघ संरक्षक आचार्य लोकेश बडोनी मधुर व पुरोला सम्भाग के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान, सचिव अरविंद ज्याडा, बड़कोट सम्भाग के अध्यक्ष कैलाश रावत, निरज विजलवाण, आदि उपस्थित थे