पुरोला उतरकाशी
आगामी नगर निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है तो दूसरी तरफ सीटो का आरक्षण तय न होने से कोई भी व्यक्ति अभी स्पष्ट रूप से अपनी उम्मीदवारी नही जता पा रहा है । वहीं क्रांतिकारी नेता गजेन्द्र चौहान ने नगरपालिका अध्यक्ष की प्रवल दावेदारी जताते हुए ।
उत्तराखंड अब-तक न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए अपने विजन को स्पष्ट किया।
गजेन्द्र चौहान ने कहा यदि जनता जनार्दन ने मुझे सेवा करने का अवसर सौभाग्य देते हैं तो मेरा संकल्प है कि
नगर पालिका की आय के स्रोत तलाशे जाएंगे साथ ही उस दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे
कमल नदी पर वोट क्लब के निर्माण किए जाएंगे साथ ही पर्यटन की अपार संभावनाओं को तलाशा जाएगा
खेल मैदान को मिनी स्टेडियम के तौर पर डेवलप किया जाएगा
रास्ते नालियों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा
बाईपास का निर्माण आधुनिक तौर पर किया जाएगा
व्यापारियों के हितों को देखते हुए मेले की ठोस नीति तैयार की जाएगी
स्वच्छता के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा
आवारा पशुओं द्वारा किसानो के खेतों को नुकसान से बचने के लिए ठोस प्लान तैयार किया जाएगा
शहर की सुरक्षा हेतु स्मार्ट सीसीटीवी एवं वेरिफिकेशन प्लान के तहत कार्य किया जाएगा
नगर में पेजल संकट को देखते हुए भविष्य के लिए ठोस प्लान तैयार किया जाएगा और नगर पालिका परिसर में 20 लाख लिटर क्षमता के भूमिगत वाटर टैंक बनाकर नगर क्षेत्र में दिन के बारह घण्टे वाटर सप्लाई सुनीष्चित की जाएगी।
नगर क्षेत्र के बिचली के तार जो नित्य दुर्घटनाओं निमंत्रण दे रहे हैं।को भूमिगत किया जाएगा।
*नगर पालिका के बजट को नगर वासियों के सुरक्षा व स्वास्थ्य के मध्य नजर कुडे से ईंट बनाने का संयत्र स्थापित किया जाएगा।
बस स्टेशन पर व्याप्त गंदगी को नित्य साफ किया जाएगा।