नौगांव: पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
उत्तरकाशी : बुधवार तड़के सुबह नौगांव ब्लॉक अन्तर्गत चोपड़ा -कसलाना मोटर मार्ग बुलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। जिला आपदा परिचालन से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रातः 6 बजे चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन संख्या UK-0567 कसलाना के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया।दुर्घटना में रघुवीर सिंह पुत्र हीरा सिंह, उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व,पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। शव को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।