पुरोला ।27/11/2024
जनपद उतरकाशी के पुरोला तहसील ,रामा सिंराई के ग्राम पंचायत पोरा में नवनिर्मित कपिलमुनि – डूंडा काश्मीरा महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ आज से वेद मंत्रों के साथ शुरू हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष कुलदीप बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डूंडा काश्मीरा महाराज की मूर्ति की प्रतिष्ठा भी होनी हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजा रघुनाथ, ओडारु-जखंडी, कलीग नाग, सोमेश्वर महाराज, शिकारू नाग व भीमा काली आदि देवी देवता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में विद्वान ब्राह्मण तीन दिन तक विभिन्न वेद मंत्रों दुर्गा सप्तशती पाठ, रूद्री पाठ व हवन आदि से देवी देवताओं की स्तुति करेंगे ।
सामाजिक कार्यकर्ता आलोक विजल्वाण ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं व अतिथियों की सुविधा हेतु समस्त ग्रामवासि समर्पित होकर कार्य कर रहे है। दुर दराज से आ रहे सभी अतिथियों कि सेवा में युवा शक्ति पूर्ण निष्ठा समर्पित होकर व्यवस्था जुटाने में लगे हैं।
उन्होंने समस्त भक्त जनों से अनुरोध करते हुए कहा अधिक से अधिक इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह महायज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया।