उतरकाशी
उतरकाशी में वर्ष 2024-25 जिला योजना की कार्य योजना अनुमोदित न होने से डीपीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी से लम्बे वार्ता के बाद डीपीसी सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा । प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है की वित्तीय वर्ष 2024 25 एवं डीसीपी सदस्यों का कार्यकाल समाप्ति की ओर है ऐसे में जिले का विकास की धनराशि खर्च न होना सवालों के घेरे में है।
गौरतलब है कि राज्य के 12 जनपदों में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए जिला योजना की धनराशि जारी हो गई है और उत्तरकाशी को छोड़कर शेष 12 जनपदों ने जिला योजना मद की कार्य योजना तैयार कर निर्माण कार्य का लगभग 70% बजट खर्च भी कर लिया है वित्तीय वर्ष समाप्त की ओर है और अभी तक सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कार्ययोजना बनी ही नहीं है।
जबकि 31 मार्च से पूर्व शत् प्रतिशत बजट खत्म होना है। ऐसे में कब कार्ययोजना तैयार होगी। कब आगणन तैयार होगें। सभी डीपीसी सदस्यों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है यदि जल्दी ही कार्य योजना अनुमोदित नहीं होती तो सभी डीपीसी सदस्य आंदोलन,अनशन करने को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने में प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंतुरा, देवराज कुंअर,चंदन पंवार, दलवीर सिंह, श्रीमति अनिता देवी,पवन पंवार। शामिल थें।