तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती
बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर रहेंगे मौजूद
देहरादून
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा के तहत द्रोण नगरी देहरादून पहुंचे। यहां आने पर धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर सेउनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज सोमवार को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे । इसके बाद मंगलवार को प्रातः देहरादून पधारेंगे । जहां विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा।
ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के देहरादून आगमन पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, ब्रह्मचारी सर्वानंद , बदरीनाथ धाम के पुरोहित प्रशांत डिमरी, विकास त्यागी, प्रदीप गौतम ,समर्थ हार्दिक डॉ हरीश शाह आदि ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।