पुरोला उत्तरकाशी 10-11-2024
को तहसील पुरोला के ग्राम मांडिया पो०- गुन्दियाट गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बच्चों पर ततैया (स्थानीय नाम – अंगराल) द्वारा हमला कर काटा गया जिसमें रियांश दो वर्ष आठ माह व कु०रिया 8 वर्ष पुत्री, राजेन्द्र लाल बुरी तरह घायल हो गये थे जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला लाया गया उपचार के दौरान रियांश की मृत्यु हो गई व रिया को उपचार के पश्चात परिजनों द्वारा घर ले जाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी,टौन्स वन प्रभाग पुरोला के आदेशानुसार तुरंत उप प्रभागीय वनाधिकारी कु०निधि सेमवाल व रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश के साथ पीड़ित परिवार से सम्पर्क कर वन विभाग की तरफ से हर सम्भव मदद करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई ।
उप प्रभागीय वनाधिकारी सिंगतूर की हमराही में रेस्क्यू अभियान चलाकर आपदा कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर मौके पर आये फायर सर्विस बड़कोट,उप चिकित्सालय / स्वास्थ्य सेवा पुरोला के सहयोग से वन विभाग,टौन्स वन प्रभाग, पुरोला की पुरोला रेंज द्वारा सफल रेस्क्यू कर ततैया के छत्ते को हटाकर समाप्त कर दिया गया है। रेस्क्यू में पुरोला रेंज के वन दरोगा श्री सतवीर चौहान द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए सफल रेस्क्यू किया गया। जिसमें श्री सतवीर चौहान, को ततैया द्वारा डंक मारकर घायल भी किया गया जिनका मौके पर उपस्थित 108 सेवा के चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया।
रेस्क्यू अभियान में वन क्षेत्राधिकारी पुरोला श्री बुद्धि प्रकाश, श्री सतवीर चौहान वन दरोगा, श्री दीर्घ पाल सिंह उप वन क्षेत्राधिकारी, श्री धर्मेन्द्र जयाडा, वन वीट अधिकारी गुन्दियाट गांव,श्री प्रेम सिंह पंवार , वन आरक्षी,
श्री राजेन्द्र रावत, वन आरक्षी, श्री संदीप मेघवाल वन आरक्षी चालक श्री संदीप चौहान व अन्य स्टाफ रेस्क्यू मे सम्मिलित रहे।