देहरादून
भाजपा के युवा वरिष्ठ नेता एसटी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गीताराम गौड़ के नेतृत्व मे जौनसार – बावर के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें स्मृतिचिह्न भेंट किया । प्रतिनिधिमंडल ने 2 नवंबर 2024 को देहरादून परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले आजाद हिन्द फौज के महानायक अमर शहीद वीर केसरी चन्द के 105वें जन्मउत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया ।
Contents
देहरादून भाजपा के युवा वरिष्ठ नेता एसटी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गीताराम गौड़ के नेतृत्व मे जौनसार – बावर के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें स्मृतिचिह्न भेंट किया । प्रतिनिधिमंडल ने 2 नवंबर 2024 को देहरादून परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले आजाद हिन्द फौज के महानायक अमर शहीद वीर केसरी चन्द के 105वें जन्मउत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया ।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को लाखामण्डल में केन्द्रीय विद्यालय को खोले जाने का मांग पत्र , बहुद्देश्यीय भवन एवं बारात घर का निर्माण हेतु CM घोषणा करने का आग्रह पत्र , समाज कल्याण विभाग की SCP /TSP योजनाओं के लिए पूर्व की तरह कार्यदायी संस्था Rwd ,विकास खण्ड आदि का निर्णय लेने हेतु आग्रह पत्र दिया।प्रतिनिधि मंडल में एस टी आयोग के सदस्य सरदार चौहान, अमित पाण्डे वीर शहीद केशरी चंद समिति अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र भण्डारी व सतपाल चौहान शामिल रहे।