पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डाक्टरों की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की।
विधायक ने पुरोला मोरी नौगांव टामटा में फिजिशियन की अटेचमेंट सेवा का समाप्त कर मूल तैनाती में भेजने की मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं
Contents
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डाक्टरों की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। विधायक ने पुरोला मोरी नौगांव टामटा में फिजिशियन की अटेचमेंट सेवा का समाप्त कर मूल तैनाती में भेजने की मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंत्री से भेंट कर च नौगांव में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और व्यवस्था पर भेजे गए चिकित्सक की मूल तैनाती की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। विधायक दुर्गेश लाल ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी मेरे मुख्य प्राथमिकता है। विधायक दुर्गेश लाल ने जल संस्थान के अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। निर्धारित योजना को तय और समयबद्ध तरीके से किए जानी चाहिए। विधायक ने किया पुरोला विधानसभा का चहुंमुखी विकास ही मेरा संकल्प है।