मुंबई। गैगस्टर छोटा राजन को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने छोटा राजन को होटल व्यवसायी जया शेट्ट हत्याकांड केस में जमानत दे दी है। बता दें कि 2001 में जया शेट्टी की हत्या हुई थी और इसका आरोप छोटा राजन पर लगा था। 30 मई 2024 को एक विशेष मकोका अदालत ने राजन को अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने उसे 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी है।
बता दें कि छोटा राजन के खिलाफ जबरन वसूली और संबंधित अपराधों के लिए कई मामले दर्ज हैं, इसलिए होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में उसके और अन्य आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत भी आरोप जोड़े गए। पिछले दो अलग-अलग मुकदमों में हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपियों को दोषी ठहराया गया था तथा एक को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था। राजन 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
Leave a comment