बड़कोट उतरकाशी
। यमुनोत्री धाम में श्री यमनोत्री मन्दिर समिति व पुरोहित महासभा के तत्वाधान में बैठक कर निर्णय लिया गया है कि यमनौत्री धाम के कपाट अभिजीत मुहूर्त में आगामी 3 नवम्बर को भैया दूज के मौके पर तीन नवम्बर को बंद होंगे।
परंपरा अनुसार यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने के मूहर्त शारदीय नवरात्रि के दशहरा के पावन अवसर निकाले जाते हैं ।
भैय्या दूज के पावन अवसर पर 3 नवंबर 2024 को अभिजित मुहूर्त 12 बजकर 5 मिनट पर शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएगी।
इस अवसर पर यमनौत्री धाम के रावल सुरेश उनियाल व श्री यमनोत्री मन्दिर समिति के सचिव पुरुषोतम ने जानकारी दी है कि मां यमुना जी के कपाट आगामी तीन नवम्बर को कपाट भैया दूज पर शितकाल के लिए बंद होंगे हैं। इस बार भैया दूज तीन नवम्बर को है। यमुनोत्री धाम के रावल आशीष उनियाल ने बताया कि तीन नवम्बर को सोमेश्वर देवाता की डोली मां यमुना के भुलावे आयेगी। सोमेश्वर देवाता की डोली के साथ मां यमुना की डोली खरसाली गांव के शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर प्यारे राम उनियाल, घनश्याम उनियाल, संजीव उनियाल,संदीप शास्त्री, आदि उपस्थित थे।