राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय तिलक रोड में सेवा भारती देहरादून विभाग की बैठक आहूत की गई। जिसमें दक्षिण महानगर देहरादून के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में सेवा कार्यों की समिक्षा की गई है। बैठक में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक को क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि, जुग्गी, झोपड़ियों बस्तियों में विखरा हिन्दू समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वावलम्बन, संस्कारों ,व सेवा कार्यों के माध्यम से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल करना सेवा भारती का ध्येय,निष्ठा व समर्पण है।
।
क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। धनीराम जी ने कहा है कि समाज में समरसता का भाव जगाने हेतु सेवा बस्तियों में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन करें । अपने देश का समाज शिक्षित संस्कारित स्वावलंबी बनें। इस स्वप्नको साकार करने हेतु सेवा भारती अपने समाज की अभावग्रस्त, बस्तियों, में पहुंच कर विविध सेवा कार्यों के माध्यम से प्रयासरत है। धनीराम जी ने कहा हम राष्ट्र के जीवित एवं जागृत जन बने। उठे एवं औरों को उठाएं और तब तक निर्बाध गति से आगे बढ़ते रहें। जब तक हमारा राष्ट्र विश्व का सर्वमान्य एवं सर्वोच्च राष्ट्र ना बन जाएं । बैठक में विभाग सेवा प्रमुख उमादत्त सेमवाल, विभाग संगठन मंत्री सेवा भारती देवराज जी, सह विभाग मंत्री आचार्य लोकेश बडोनी, दक्षिण महानगर अध्यक्षा श्रीमती सपना नंदा , सुनीता, सुनीता पाण्डे, प्रतिभा, ज्योति शर्मा,निलम आदि उपस्थित थे।