बड़कोट उतरकाशी
समाज सेवी अमित डिमरी ग्राम थान निवासी ने अपनी सुपुत्री शिवन्या का दुसरा जन्मदिन दिव्यांग परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का नोंगाव में हर्षोल्लास के साथ दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। जन्मदिन की खुशियां और भी खास बन गई जब दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर शुभकामनाएं दी। उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना की। अपनी सुपुत्री शिवान्या के जन्मदिन पर अमित डिमरी ने दिव्यांग बच्चों को कापियां पैंसिल भेंट की। डिमरी ने कहा गतवर्ष शिवन्या के जन्मदिन पर ट्रैक सूट प्रदान किये थे।
Contents
बड़कोट उतरकाशी समाज सेवी अमित डिमरी ग्राम थान निवासी ने अपनी सुपुत्री शिवन्या का दुसरा जन्मदिन दिव्यांग परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का नोंगाव में हर्षोल्लास के साथ दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। जन्मदिन की खुशियां और भी खास बन गई जब दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर शुभकामनाएं दी। उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना की। अपनी सुपुत्री शिवान्या के जन्मदिन पर अमित डिमरी ने दिव्यांग बच्चों को कापियां पैंसिल भेंट की। डिमरी ने कहा गतवर्ष शिवन्या के जन्मदिन पर ट्रैक सूट प्रदान किये थे। जो की उनकी उदारता और समाज सेवा का एक उदाहरण है। खुशियां वहीं होती है जो दया सहानुभूति, और सबकी ख़ुशी में अपनी खुशी समझें। विद्यालय परिवार ने शिवन्या को शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीर्घायु की कामना प्रेशित की।