मोरी उतरकाशी
मोरी ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने जिला पंचायतो वार्डों के पुर्नगठन / परिसीमन के सन्दर्भ में आपत्ति जताते हुए कहा है कि कुछ छुटभैया नेताओं ने मोरी विकास खण्ड की 4 वार्ड में से 1 कम कर दिया है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ब्लाक प्रमुख पंवार ने कहा विगत पंचायत निर्वाचन-2014 एवं पंचायत निर्वाचन-2019 में विकासखण्ड मोरी हेतु 4 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्धारित है। जबकि आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए उक्त शासनादेश के आधार पर जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र पुनःपरिसीमन में घटाकर 3 निर्धारित प्रस्तावित किए गये है जो 2014 एवं 2019 के परिसीमन के विपरित है, क्योंकि वर्ष 2014, 2019 का परिसीमन भी 2011 की जनगणना पर हुआ है इसमें नियामानुसार कोई परिवर्तन नही होना था, पूर्व निर्वाचन की भाँति विकासखण्ड मोरी में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र 4 यथावत रखना न्याय संगत होगा।
Contents
मोरी उतरकाशीमोरी ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने जिला पंचायतो वार्डों के पुर्नगठन / परिसीमन के सन्दर्भ में आपत्ति जताते हुए कहा है कि कुछ छुटभैया नेताओं ने मोरी विकास खण्ड की 4 वार्ड में से 1 कम कर दिया है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ब्लाक प्रमुख पंवार ने कहा विगत पंचायत निर्वाचन-2014 एवं पंचायत निर्वाचन-2019 में विकासखण्ड मोरी हेतु 4 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्धारित है। जबकि आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए उक्त शासनादेश के आधार पर जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र पुनःपरिसीमन में घटाकर 3 निर्धारित प्रस्तावित किए गये है जो 2014 एवं 2019 के परिसीमन के विपरित है, क्योंकि वर्ष 2014, 2019 का परिसीमन भी 2011 की जनगणना पर हुआ है इसमें नियामानुसार कोई परिवर्तन नही होना था, पूर्व निर्वाचन की भाँति विकासखण्ड मोरी में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र 4 यथावत रखना न्याय संगत होगा।आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 21 आराकोट में क्षेत्र पंचायत डोभालगाँव, खरसाड़ी एवं देवजानी को उनकी वर्तमान भौगौलिक सीमाओं के विपरित गलत सम्मिलित किया गया है, जबकि आराकोट जिला पंचायत की सीमा पर स्थित ग्राम-मोरा के परस्पर क्षेत्र पंचायत सालरा को सम्मिलित किया जाना चाहिए था जिसे छोड़कर लगभग 20-25 कि०मि दूर स्थित क्षेत्र पंचायत डोभालगाँव, खरसाड़ी एवं देवजानी को आराकोट में सम्मिलित करना पूर्ण रूप से गलत एवं त्रुटिपूर्ण है।क्षेत्र पंचायत डोभालगाँव, खरसाड़ी एवं देवजानी पूर्व की भाँति यथावत रखा जाय। उन्होंने निर्वाचन आयोग उत्तराखंड, जिलाधिकारी उतरकाशी को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है।