ठेकेदार यूनियन संघ पुरोला ने बड़ी निविदाओं को छोटे-छोटे पार्ट में करने के लिए आज तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। ठेकेदारों ने मांगों पर जल्द अमल न करने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। गुरुवार को रवांई ठेकेदार जनकल्याण समिति पुरोला–मोरी ने बड़ी निविदाओं को छोटे-छोटे पार्ट में करने के लिए तहसीलदार जिनेंद्र रावत के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा है। ठेकेदारों का कहना है कि सभी सरकारी निर्माण विभागों में बड़ी निविदाएं आमंत्रित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के छोटे ठेकेदार काम से वंचित हैं। काम न मिलने से बेरोजगारी की कगार पर खड़े हैं। साथ ही स्थानीय मजदूर बेरोजगार होने के कारण पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। बड़ी निविदाओं में बाहरी ठेकेदार यहां आकर घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिससे ठेकेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कहा क्षेत्र में अधिकांश (करीब 80 प्रतिशत) ठेकेदार डी श्रेणी में आते हैं। इसलिए सभी सरकारी निर्माण विभागों में टू बीड सिस्टम जनहित में खत्म होना चाहिए। ताकि सभी ठेकेदार अपना काम चला सकें। उन्होंने कहा कि मांग पर जल्द यदि जल्द अमल नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।
ठेकेदार यूनियन संघ के अध्यक्ष दयाराम नेगी, कोषाध्यक्ष चमन प्रकाश नौडियाल, सचिव भारत भूषण बडोनी, बद्री प्रसाद नौडियाल, राम चंद्र कुडियाल, मदन सिंह नेगी, बलदेव असवाल, केंद्र सिंह रावत, कविंद्र असवाल, साधुराम नौडियाल, प्रकाश कुमार, श्रवण रावत, बिजेंद्र सजवान, प्रलाद सिंह रावत, दिवाकर उनियाल, ऋतिक चमोली, उपेंद्र सिंह राणा, अरविंद रावत ओमप्रकाश, दिनेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।