उत्तरकाशी, 29 अगस्त 2024
हॉकी के जादुगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व राष्ट्रीय खेल दिवस कैलेंडर की एक तारीख से कहीं ज्यादा है। यह राष्ट्र को एकजुट करने, प्रेरित करने और बदलाव लाने के लिए खेल की शक्ति की याद दिलाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विकासखण्ड भटवाड़ी राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत किया। विकासखण्ड डुण्डा की राजकीय आर्दश इण्टर कालेज गेंवला में अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक वर्ग में कबड्डी तथा बालिका वर्ग में परम्परागत प्रतियोगिता खेल रस्सा-कस्सी का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधान ग्राम पंचायत गेंवला सोनिका रावत किया। बालिका वर्ग की रस्सा -कस्सी प्रतियोगिता में आदर्श राजकीय इण्टर कालेज गेंवाला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सुमन ग्रामर स्कूल की टीम द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज मजगांव की टीम तृतीय स्थान पर रही है। जबकि बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज गेवला की ए टीम ने बाजी मारी वहीं सरस्वती विद्यामंदिर की टीम द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज गेंवला की बी टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि राजकीय इण्टर कालेज बडेथी चिन्यालीसौड़ में विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ की आयोजित अण्डर 17- बालक वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ प्रथम, राजकीय इण्टर कालेज बड़ेथी ए एव ंबी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में मेरी माता विद्यालय चिन्यालीसौड़ ने प्रथम, सरस्वती विद्यामंदिर चिन्यालीसौड़ ने द्वितीय तथा राजीव गॉधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ गोपाल रावत ने किया।
Contents
उत्तरकाशी, 29 अगस्त 2024हॉकी के जादुगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व राष्ट्रीय खेल दिवस कैलेंडर की एक तारीख से कहीं ज्यादा है। यह राष्ट्र को एकजुट करने, प्रेरित करने और बदलाव लाने के लिए खेल की शक्ति की याद दिलाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विकासखण्ड भटवाड़ी राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत किया। विकासखण्ड डुण्डा की राजकीय आर्दश इण्टर कालेज गेंवला में अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक वर्ग में कबड्डी तथा बालिका वर्ग में परम्परागत प्रतियोगिता खेल रस्सा-कस्सी का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधान ग्राम पंचायत गेंवला सोनिका रावत किया। बालिका वर्ग की रस्सा -कस्सी प्रतियोगिता में आदर्श राजकीय इण्टर कालेज गेंवाला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सुमन ग्रामर स्कूल की टीम द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज मजगांव की टीम तृतीय स्थान पर रही है। जबकि बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज गेवला की ए टीम ने बाजी मारी वहीं सरस्वती विद्यामंदिर की टीम द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज गेंवला की बी टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि राजकीय इण्टर कालेज बडेथी चिन्यालीसौड़ में विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ की आयोजित अण्डर 17- बालक वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ प्रथम, राजकीय इण्टर कालेज बड़ेथी ए एव ंबी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में मेरी माता विद्यालय चिन्यालीसौड़ ने प्रथम, सरस्वती विद्यामंदिर चिन्यालीसौड़ ने द्वितीय तथा राजीव गॉधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ गोपाल रावत ने किया।उधर नौगांव विकासखण्ड की राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में आयोजित अण्डर 17 बालक एवं बालिका कबड्डी एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट मनोज राही ने किया गया। बालक वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में गुरूराम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट ने प्रथम, सैंट मेरी स्कूल ने द्वितीय तथा हिल ग्रीन इण्टर कालेज बड़कोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में गुरूराम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट ने प्रथम, सैंट मेरी स्कूल ने द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया उधर पुरोला विकासखण्ड की खेलकूद प्रतियोगिता खेल मैदान पुरोला तथा मोरी विकासखण्ड की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज मोरी में किया।इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली, संदीप राणा, मानवेन्द्र राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, प्रधानाचार्य राइका बडे़थी अन्नराज भण्डारी, अमर बिष्ट सहायक खण्ड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़, शिक्षा विभाग के निर्णायक, खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, विनोद भण्डारी, अंकित रमोला, सिद्वी प्रसाद भट्ट, अमित राणा, चन्द्रमोहन, अनुराग रावत, धरतीचंद रमोला, मुकुल नेगी, धनराज महर आदि मौजूद थे।